Second wave of corona is dangerous, number of new patients crossed 59 thousand: कोरोना की सेकेंड वेव खतरनाक, नए मरीजों की संख्या पहुंची 59 हजार से पार

0
384

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना वायरस अपने सेकेंड फेज में है। इस महामारी की दूसरी लहर देश में हर दिन नया रि कार्ड बना रही है। नए कोरोना मरीजों की ंसख्या मेंतेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ोंके अनुसार देश में बीते चौबीस घंटों में नए मामलों की संख्या 59 हजार 115 रही। जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ाा है और बीते चौबीस घंटे में 257 लोगों की जान भी गई है। हालांकि कोरोना वायरस सेबीते 24 घंटे 32 हजार 987 मरीजों निजात मिली है। कोरोना वायरस से पीड़ितों का आंकड़ा गुरुवार को भी 59 हजार 177 था। जो कि 17 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा थे। इस संख्या के साथ देश में इस समय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 पर पहुंच गई है। कुल संक्रमितों में से अब तक 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय देश मे ंकोरोना के एक्टिव केसों की संख्या चार लाख से ज्यादा हो चुकी है। फिलहाल देश में कोविड-19 के 4 लाख 21066 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस महामारी केकारण 1 लाख 60 हजार 949 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। देश में इस साल के जनवरी माह से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। 16 जनवरी से अब तक लगभग पांच करोड़ 55 लाख लोागों को वैक्सीन दिया जा चुका है। सिर्फ 5 दिनों में ही कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख से बढ़कर 4 लाख हो गई। इससे पहले सितंबर में 6 दिनों में एक लाख एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई थी।