Second Test in India-West Indies today: भारत-वेस्टइंडीज में दूसरा टेस्ट आज

0
209

मयंक-राहुल की जगह कर रोहित-राहुल सकते हंै ओपनिंग
जमैका। वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में दोनों ही टीमें लग चुकी हैं। इस सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 सितंबर से जमैका में शुरू हो रहा है, जहां भारतीय टीम सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। विराट कोहली की अगुवायी में खेल रही भारतीय टीम ने एंटिगुआ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रन से करारी शिकस्त देकर दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से आत्मविश्वास से लबरेज है। वैसे तो टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में सबकुछ बेहतर रहा है लेकिन एक समस्या ने टीम मैनेजमेंट को दूसरे टेस्ट मैच में बदलाव करने के बारे में सोचने को मजबूत किया है वो है सलामी जोड़ी।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की मुख्य जोड़ी के साथ खेल रही है लेकिन अब तक इस दौरे पर मयंक अग्रवाल ने पूरी तरह से निराश किया है, जो ना तो प्रैक्टिस मैच में कोई खास प्रभाव डाल सके तो ना ही उनके बल्ले से पहले टेस्ट मैच में रन बने। दूसरी तरफ केएल राहुल ने तो पिच पर टिकने का साहस दिखाया है लेकिन मयंक अग्रवाल वो भी नहीं कर पा रहे हैं। और प्रैक्टिस मैच और पहले टेस्ट मैच में वो रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा सकता है। मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को टीम में मौका देने के साथ ही केएल राहुल के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में भेज सकता है।
रोहित शर्मा को सीमित ओवर के पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन के बाद भी पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस मैच में भी 68 रन की बढ़िया पारी खेली थी, लेकिन अब जब मयंक अग्रवाल नाकाम रहे हैं तो रोहित को दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है।