Shri Geeta Priya Shyam Parivar Mahila Mandal द्वारा दूसरा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन

0
85
Shri Geeta Priya Shyam Parivar Mahila Mandal
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Geeta Priya Shyam Parivar Mahila Mandal, पानीपत : श्री गीता प्रिय श्याम परिवार महिला मंडल द्वारा दूसरा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव की अध्यक्षता महिलाओं द्वारा की गई। देवी मंदिर के ग्राउंड में आयोजित आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्याम बाबा का गुणगान किया। मंडल की प्रधान मोना गुर्जर, उप प्रधान अनिता सैनी सहित प्रीतम गुर्जर, प्रियंका सिंगला, मोनिका बंसल, नीलम शर्मा, प्रीति कक्कड़, संजीव कक्कड़, अजय जैन, संजय सैनी, अनिल शर्मा व आदित्य बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संध्या समय से शुरू हुआ श्याम बाबा का महोत्सव देर रात प्रभु इच्छा तक चला।
जिसमें कोलकाता से आए गायक पंकज सोनी हिसार से मना श्याम दीवानी और प्रिंस हैरी पानीपत के जॉनी शर्मा यमुनानगर से युवी चोपड़ा श्याम बाबा के आने को भजनों से पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को अपने भजनों पर झूमने पर मजबूर किया। मंच संचालन मदन आजाद ने किया। प्रधान मोना गुर्जर ने बताया कि दरबार पानीपत का था, जबकि श्रृंगार और श्याम बाबा के शीश करनाल के घरौंडा से विधि विधान पूर्वक लाया गया। गायक मोना श्याम दीवानी ने हरि आ जाओ, भजन पर सभी श्याम भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया। पंडाल में मौजूद सभी श्याम भक्त अपनी जगह पर खड़े होकर भक्ति में नाचने लगा। वही उन्होंने एक अन्य भजन पकड़ लो हाथ बनवारी भी गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व पार्षद विजय जैन, कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल, भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद लोकेश नगरू, कांग्रेस नेता आर्य सुरेश मलिक, कोमल सैनी आदि मौजूद रहे।