लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन हुआ स्थगित, अब 19 नवंबर से खेला जाएगा

0
379
Lanka-Premier-League-season-2
Lanka-Premier-League-season-2

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंंट की शुरूआत 30 जुलाई से होनी थी और फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाना था। लीग को स्थगित करने के पीछा का कारण विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को बताया जा रहा है। लंका प्रीमियर लीग का पिछला सीजन भी नवंबर में ही खेला गया था, जहां जाफाना स्टेलियंस ने गॉल ग्लेडिएटर्स को हराकर खिताब को अपने नाम किया था। लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन अब 19 नवंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।

टूर्नामेंंट को स्थगित करने के पीछे तत्काल कारण तो विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति बताया जा रहा है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट और दुबई स्थित इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप एफजेडई के इस संयुक्त उपक्रम के सामने कुछ और मुद्दे भी हैं। शुक्रवार तक टूर्नामेंंट की पांच फ्रेंचाइजी में से तीन हटाई जा चुकी हैं। इन तीन टीमों में कोलम्बो किंग्स, दाम्बुला वाइकिंग्स और जाफना स्तालियन्स शामिल हैं। इन टीमों के कॉन्टैक्ट समाप्त कर दिए गए हैं लेकिन नई टीमों के लिए मंजूरी अब तक प्राप्त नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि तीन नए मैनजेमेंट के केवाईसी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मंजूरी का इंतजार है।

सबसे बड़ा मुद्दा श्रीलंका क्रिकेट और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच गतिरोध को लेकर है। खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुद्दे को लेकर बोर्ड से भिड़े हुए हैं। खिलाड़ियों ने 13 जुलाई से कोलम्बो में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपने विरोध को दरकिनार किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार शाम को एक बयान जारी कर पुष्टि की कि लंका प्रीमियर लीग 2 को नवंबर तक के लिए स्थगित किया जा रहा है और उसने साथ ही कहा कि लंका प्रीमियर लीग की गर्वेनिंग काउंसिल का मानना है कि टूनार्मेंट का कार्यक्रम बदलने से क्रिकेट खेलने वाले देशों के ज्यादा खिलाड़ी लीग में हिस्सा ले पाएंगे