नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते ईरान में दूसरे चरण के संसदीय चुनावों को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है। ये चुनाव 17 अप्रैल को होने थे जोकि अब Þ11 सितंबर को आयोजित किया जायेगा। ईरान में 21 फरवरी को 11 वां संसदीय चुनाव हुआ था। ईरान गृह मंत्रालय के अनुसार करीब 24 करोड़ लोगों ने मतदान में भाग लिया और 42.57 प्रतिशत हुआ था। ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि देश में कोरोनोवायरस महामारी से 724 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,938 लोगों इससे संक्रमित है।