Second National Lok Adalat, आगामी 14 मई को दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत

0
487
Second National Lok Adalat
Second National Lok Adalat

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Second National Lok Adalat: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 14 मई को दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला सत्र एवं न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष मनीषा बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक योगिक मामले, एनआई अधिनियम यू/एस 138, धन वसूली, एमएसीटी, मोटर वाहन दुर्घटना, वैवाहिक, श्रम, झगड़े, राजस्व, पानी, बिल, वन अधिनियम जैसे सभी लेवल के पैंडिंग केसों का निपटारा किया जाएगा। लोक अदालत की सफलता के लिए 9 मई को स्थानीय न्यायिक परिसर में प्री लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा। Second National Lok Adalat

 

Read Also : Special Session of Assembly दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च