प्रवीण वालिया,करनाल :
Second Joint Monthly Meeting Held In Karnal : रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस ज्वाइंट कमेटी करनाल की दूसरी संयुक्त मासिक मीटिंग सेक्टर 7 आरडब्लूए के द्वारा आयोजित की गई । जानकारी देते हुए संयोजक सतीश गोयल, प्रधान अर्बन स्टेट सेक्टर 6 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि मीटिंग में सभी ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई तथा साथ ही उनका निवारण कैसे किया जाए क़े लिए सुझाव भी दिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री को मिलकर समस्याओं से करवाएंगे अवगत (Second Joint Monthly Meeting Held In Karnal)
इसके अलावा सभी विषयों पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई। (Latest Karnal News) मीटिंग में निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जो ज्वाइंट कमेटी ने बना रखा है, वह हरियाणा के मुख्यमंत्री को मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाएगा व उन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की प्रार्थना भी करेगा ।
इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद (Second Joint Monthly Meeting Held In Karnal)
इस मौके पर सतीश गोयल, संजय कालड़ा ,जोगेंद्र मदान,अशोक ढींगरा ,चरणजीत आहूजा ,अमरनाथ ,आरके सैनी ,ललित सेठ, विष्णु शर्मा , एससी दुरेजा ,अनिल खुराना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Read Also : Holi Special Kesari Gujiya Recipes: इस होली के मौके पर घर जरूर बनाएं केसरी गुजिया
Connect With Us : TwitterFacebook