Second dose of vaccine will take three months after recovery from corona: कोरोना से ठीक होने के तीन महीने बाद लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज 

0
557
Vaccine
Vaccine

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ हैअब देश मेंटीकाकरण को तेजी सेबढ़ाया जा रहा है। जिन लोगों को पहली डोज लगने केबाद कोविड संक्रमण हो गया है उन्हें अब अपनी दूसरी डोज के लिए तीन महीने बाद टीका लगेगा। जबकि अब तक 6 महीने बाद वैक्सीन लगवाने की सिफारिश की जाती थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नेटीकाककरण अभियान को लेकर बनाए गए नैशनल एक्सपर्ट ग्रुप की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। सरकार के नए नियमों के अनुसार अगर कोविड के वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोविड संक्रमित हो जाता है तो वह वैक्सीन की दूसरी डोज रिकवर होने के 3 महीने बाद ले सकता है। इसके अलावा एकस्पर्टटीम का कहना रहा है कि स्तनपान कराने वाली महिलाओंको भी कोविड का टीका दिए जाने की सिफारिश की है। साथ ही टीकाकरण से पहले वैक्सीन लेने वालों की रैपिड ऐंटीजन टेस्ट किए जाने को भी मना किया गया है।