आज समाज डिजिटल, लखनऊ:
बलरामपुर जिले के सीएचसी उतरौला के पकड़ी बाजार वैक्सीनेशन सेंटर पर मृत महिला को वैक्सीन की दूसरी डोज देने का मामला सामने आया है। विभागीय जांच में यह पाया गया है आॅनलाइन फीडिंग में गलती हुई है। संबंधित से जबाब तलब किया गया है। मालूम हो कि बढ़या पकड़ी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर गत 14 अप्रैल को एक ही मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन पर राजपति, संवारी देवी, राज कुमारी व उधव का टीकाकरण किया गया था। पांच जून को राजपती की स्वाभविक मौत हो गई। 28 अगस्त को इसी सेंटर पर वैक्सीन की दूसरी डोज संवारी देवी ने लगवाई। आॅनलाइन फीडिंग में संवारी देवी के बजाए वैक्सीनेटर ने राजपती देवी का नाम फीड कर दिया। राज कुमारी तथा उधव ने अपनी दूसरी डोज श्रीदत्तगंज के वैक्सीनेशन सेंटर महदेईया पर लगवाई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उसी मोबाइल नंबर पर दूसरी डोज संवारी देवी को लगी थी। आॅनलाइन फीडिंग में गलती से संवारी की जगह राजपति का नाम दर्ज हो गया। संबंधित को नोटिस देकर भूल सुधार करने का निर्देश दिया गया है।