नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारतीय द्वंद्व परिषद के तत्वाधान व जिला बाल कल्याण परिषद नारनौल के सहयोग से गत दिवस निजामपुर रोड़ स्थित बाल भवन में द्वितीय द्वंद्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों को पदक पहना कर किया सम्मानित
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए निशुल्क आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने सब जुनियर भार वर्ग, जूनियर भार वर्ग व सीनियर भार वर्ग में भाग लिया। सब जुनियर भार वर्ग लड़कियों की प्रतियोगिता में महक, वैष्णवी, एकता, खुशी, वन्दना, मोनिका, कामना, प्रिया, अदित्ति, गुंजन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं सब जुनियर भार वर्ग लड़कों की प्रतियोगिता में कनल, चिराग, कीर्तन, भव्य, नसीब, दिपेश, ईशांत, गौरव, कर्ण, दक्ष, नितिन, वंश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जुनियर भार वर्ग लड़कों की प्रतियोगिता में विपुल, अमन, गौरव, अंशुमान, विवेक, दिवाकर मेहता, हर्ष, कशीश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर भार वर्ग के लड़कों की प्रतियोगिता में चिराग, कमल, अमन, सचिन, जितु ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया। भारतीय द्वंद्व परिषद महेंद्रगढ़ एवं बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षक मनोहर लाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बाल भवन के 10 बच्चों ने 7 पदक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि यह विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद
इस अवसर पर प्रधान नवीन सैनी, भारतीय द्वंद्व परिषद डायरेक्टर राजकुमार मेहता, टाईगर क्लब प्रधान राकेश, बाल भवन से विवेक कुमार, लेखाकार मनीष कुमार, आर्चरी कोच सुरेन्द्र कुमार मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : अनिल कौशिक को लगातार दूसरी बार मिला राष्ट्रीय हरियाणा गौरव सम्मान
ये भी पढ़ें : मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां के प्रति किया जागरूक
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन