Second Day Of NSS Camp : एनएसएस शिविर के दूसरे दिन संदीप आर्य ने सूर्य नमस्कार जानकारी दी 

0
293
Second Day Of NSS Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Second Day Of NSS Camp,पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में सात दिवसीय (19 फरवरी 2024 से 24 फरवरी 2024) एनएसएस शिविर के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि संदीप आर्य, सूर्य नमस्कार के ब्रांड एंबेसडर रहे। इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस अधिकारी इकाई-1 लीना रानी एवं एनएसएस अधिकारी इकाई-2 डॉ. राखी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन आज महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवकों को केवल सिंह के द्वारा योग करवाया गया। सूर्य नमस्कार के ब्रांड एंबेसडर संदीप आर्य ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। सिविल अस्पताल, पानीपत से डॉ. राकेश और डॉ. रविंद्र द्वारा सभी स्वयं सेविकाओं का एचआईवी टेस्ट किया गया और एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। सांयकालीन सत्र में कविता पाठ के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई।