2nd Second Day Of Murti Pran Pratistha Ceremony : सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पानीपत में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दूसरा दिन

0
216
2nd Second Day Of Murti Pran Pratistha Ceremony
  • सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पानीपत में हुई पंचांग स्थापना एवं कर्म कुटी बेदी पूजन

 

Aaj Samaj (आज समाज),2nd Second Day Of Murti Pran Pratistha Ceremony,पानीपत : श्री सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पानीपत में चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कलश यात्रा के बाद दूसरा दिन पंचांग स्थापना का रहा, जिसमें कर्म कुटी बेदी पूजन किया गया। बनारस से आए ब्राह्मणों ने यह पूजन करवाया, जिसके मुख्य यजमान ज्ञान मिगलानी, रोहित कथुरिया, विभु पालीवाल, ललित जावा व मनीष नागपाल रहे। इन सभी ने बैठकर विधि विधान से पूजन किया एवं पंचांग की स्थापना हुई। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने कर्म कुट्टी बेदी पूजन का महत्व बताया एवं कहा कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में कर्म कुटी पूजा का विशेष महत्व होता है। इस पूजा में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है उसके पश्चात ही मंदिर में प्रवेश किया जाता है एवं मूर्तियों को प्रवेश करवाया जाता है। किसी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कर्म कुटी पूजा का विशेष महत्व होता है। इसके बगैर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती।
2nd Second Day Of Murti Pran Pratistha Ceremony

ऐसा भव्य मंदिर पानीपत में पहले कभी नहीं बना

मंदिर में जो बेदी पूजन के लिए जगह बनाई गई है वह देखने योग्य है। बनारस से आए हुए ब्राह्मण ने बहुत ही सुंदर बेदी स्थापना की है। प्रातः 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 तक यह पूजन चला, जिसमें मंदिर के सभी सेवादार उपस्थित रहे एवं सभी मुख्य यजमान उपस्थित रहे। शाम के समय दोपहर 2:00 बजे से पांच बजे तक स्वामी दयानंद सरस्वती मुरथल वाले ने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया एवं कहा की जो जन इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं वह भाग्य के पात्र हैं, क्योंकि आज के कलयुगी समय में इस तरह के समारोह बहुत ही कम होते हैं। सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन के निवासी भाग्यशाली हैं जो भजन प्रवचनों का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने मंदिर के प्रधान तरुण गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस भव्य मंदिर का निर्माण कर उन्होंने एक विशेष कार्य किया है, जो सदियों तक लोगों को याद रहेगा ऐसा भव्य मंदिर पानीपत में पहले कभी नहीं बना।

कार्यक्रम का समापन महाआरती एवं अमृत भंडारे के साथ हुआ

सही साढ़े पांच बजे महाआरती का आयोजन किया गया एवं श्रद्धालु को दीपदान किए गए, ताकि वह आने वाली 22 जनवरी को अपने घर में दीप जलाएं एवं दीपावली मनाएं। मंदिर में श्रद्धालुओं की कितनी भारी संख्या है श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है वह जिस प्रकार धर्म के कार्यों में आगे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं, यह मंदिर समिति की सफलता है। रवि आहूजा ने जो की राधा वल्लभ सत्संग परिवार के सदस्य हैं बहुत ही मधुर भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन महाआरती एवं अमृत भंडारे के साथ हुआ। मंदिर के सभी सेवादार एवं सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे जिनके कारण सारा कार्यक्रम सुचारू रूप से एवं व्यवस्थित ढंग से चल रहा है।