Second Day Of Byahula Maha-Mahotsav : ब्याहुला महा- महोत्सव के दूसरे दिन श्री राधा माधव जी की सगाई एवं मेहंदी की रस्म निभाई

0
267
Second Day Of Byahula Maha-Mahotsav
Aaj Samaj (आज समाज),Second Day Of Byahula Maha-Mahotsav, पानीपत : श्री राधा रमन मंदिर विराटनगर में ब्याहुला महा- महोत्सव के दूसरे दिन श्री राधा माधव जी की सगाई एवं मेहंदी की रस्म निभाई गई। मंदिर के प्रधान सेवक विपिन चुघ ने बताया कि वर पक्ष की ओर से कपिल गुप्ता का परिवार और वधू पक्ष की ओर से मनीष नागपाल के परिवार ने सारी रस्में अदा की। सभी संगत को मेहंदी और कंगन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत लंगर प्रसाद का भी वितरण किया गया। विवाह उत्सव का मंगलगान वरुण तोमर ने गाकर सारी संगत को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश जैन, सुप्रसिद्ध समाजसेवी विजय जैन, संजीव दहिया, लोकेश नांगरू सभी पूर्व पार्षद एवं रमन मल्होत्रा समाजसेवी सभी का स्वागत मंदिर के प्रधान एवं सदस्यों द्वारा किया गया। मंच संचालन साहिल सांवरिया एवं दीपक सांवरिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर के सभी सदस्य जुगल कंसल, राजीव कंसल, महेश भाटिया, हरीश कोचर, विक्की अरोड़ा, जॉनी पुनियानी, राहुल मनचंदा, गुलशन बरेजा, नरेश टेहरी, जय सिंह, संतलाल कपूर, सुदेश कंसल, निर्मला दिलौरी सभी का पूर्ण सहयोग रहा।