• आर्य कॉलेज की अनुशासन व्यवस्था लाजवाब- उपायुक्त विरेंद्र सिंह दहिया
  • हर रोज अपने लिए एक घंटे का समय अवश्य निकालें : डॉ. हुक्म सिंह
Aaj Samaj (आज समाज),Second Day Of 46th Youth Festival,पानीपत : मंगलवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र द्वारा आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत में आयोजित करनाल क्षेत्र के 46 वें युवा महोत्सव का दूसरे दिन का आगाज भी शानदार हुआ। युवा महोत्सव के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र पर बतौर मुख्य अतिथि पानीपत के उपायुक्त विरेंद्र सिंह दहिया व विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ.हुक्म सिंह व समाज सेवी और प्रेम हॉस्पिटल पानीपत के डॉ. अभिनव मुटनेजा का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला, महासचिव सीए कमल किशोर, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।
Second Day Of 46th Youth Festival

आर्य महाविद्यालय का अनुशासन बहुत ही सराहनीय : उपायुक्त

उपायुक्त पानीपत विरेंद्र सिंह दहिया ने अपने संबोधन में युवा महोत्सव के आयोजकों व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर शानदार आयोजन की भरपूर प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढाया। साथ ही यह भी कहा कि सबसे पहले हमें एक अच्छा इंसान होना जरूरी है। हमें अपने गुरुओं व माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों की समस्याओं को उनके नजरिये से देखते हैं तभी हम उनकी समस्याओं का निवारण सही प्रकार से कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना बेहद जरूरी है। साथ ही यह भी कहा कि हमें अपने कार्य समय सारणी बनाकर करने चाहिए। उन्होंने आर्य कॉलेज के अनुशासन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि आर्य महाविद्यालय का अनुशासन बहुत ही सराहनीय है। उपायुक्त ने अपने संबोधन के अंत में सभी विद्यार्थियों को अपना निजी मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि अगर किसी भी विद्यार्थियों को शिक्षा संबधी किसी भी परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे तुरंत एक संदेश के जरिए सूचित कर सकते हैं ताकि वे उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से उस समस्या का समाधान कर सकें। अंत उपायुक्त ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को रोडवेज बसों की समय सारिणी में आ रही दिक्कतों से निजात दिलाने आश्वासन दिया।

 

Second Day Of 46th Youth Festival

मनुष्य का सबसे पहला सुख निरोगी काया : डॉ. हुक्म सिंह

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुक्म सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा मनुष्य का सबसे पहला सुख निरोगी काया है। उन्होंने कहा कि हमें हर रोज अपने लिए एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। जिससे की हम स्वस्थ रह कर अपनी पढाई और अन्य कार्यों पर भी ध्यान केंद्रित कर सकें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की पूरे हरियाणा में केवल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ही एक मात्र एक ऐसा विश्वविद्यालय है जिसने महाविद्यालय स्तर पर भी नई शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी की हमने पूरे विश्वविद्यालय का डिजिटलीकरण कर दिया है जिससे विद्यार्थी अपनी डिएमसी,रजिस्ट्रेशन कार्ड व अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ केवल एक क्लिक में हासिल कर सकते हैं।

 

Second Day Of 46th Youth Festival

महोत्सव से युवाओं को अपनी संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है

आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के महोत्सव से युवाओं को अपनी संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। जहां आज का युवा नशे व दूसरे असामाजिक कार्यों की तरफ बढ़ रहा है तो ऐसे समय में इस प्रकार के आयोजन युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने व जागरूकता फैलाने का समाजिक कार्य करते हैं। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया व अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव के दूसरे दिन भी विभिन्न महाविद्यालयों से पहुंची टीमों के प्रतिभागी एक नई ऊर्जा के साथ अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि करनाल जोन के कॉलेजों से आए प्रतिभागियों व उनके साथ आए प्राध्यापकों का भरपूर सहयोग भी हमें मिल रहा है। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया की युवा महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत हरियाणा के प्रसिद्ध नृत्य रसिया डांस से हुई। रसिया डांस की प्रस्तुतियां देखकर दर्शकगण भी रसिया डांस के रंग में रंग गए।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर आरती दहिया, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से ए.पी परूथी, निखिल सिंगला, नवनीत सिंगला, रश्मि सिगला, मोना सिंगला, रितु सिंगला, वंदना अत्रेजा, किरण आंगडा, कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर,डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. गीतांजली, डॉ. मधु गाबा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

Second Day Of 46th Youth Festival
पहले दिन देर रात आयोजित हुई विधाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
  • ग्रुप सोंग जरनल में आर्य पीजी कॉलेज ने प्रथम स्थान, आई.बी कॉलेज,पानीपत ने द्वितीय स्थान व डी.ए.वी पीजी कॉलेज,करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • क्लासिकल वोकल सोलो में आई.बी कॉलेज,पानीपत प्रथम, आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, मोर माजरा ने द्वितीय स्थान व आर्य पीजी कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • संस्कृति नाटक में आर्य पीजी कॉलेज ने प्रथम स्थान, आई.बी कॉलेज,पानीपत ने द्वितीय स्थान व डी.ए.वी पीजी कॉलेज,करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
दूसरे दिन आयोजित की गई विधाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
  • ग्रुप डांस जनरल में आर्य पीजी कॉलेज ने प्रथम स्थान, आई.बी कॉलेज,पानीपत ने द्वितीय स्थान व डी.ए.वी पीजी कॉलेज,करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • हरियाणवी हिंदी स्किट में .ए.वी पीजी कॉलेज,करनाल ने प्रथम, आई.बी कॉलेज,पानीपत ने द्वितीय व दयाल सिंह महाविद्यालय,करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो प्रकाशन में डी.ए.वी पीजी कॉलेज,करनाल ने प्रथम आर्य पीजी कॉलेज ने द्वितीय व शहीद उधम सिंह महाविद्यालय मटक माजरी,करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो नॉन प्रकाशन में आर्य पीजी कॉलेज ने प्रथम आई.बी कॉलेज,पानीपत ने द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय,करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • क्ले मॉडलिंग में पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय,करनाल ने प्रथम आई.बी कॉलेज,पानीपत द्वितीय व देश बंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय,पानीपत ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • कार्टूनिंग में एसडी पीजी कॉलेज,पानीपत ने प्रथम, आई.बी कॉलेज,पानीपत द्वितीय व आर्य पीजी कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • कोलाज में गुरु नानक महाविद्यालय,करनाल ने प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय,घरोंडा ने द्वितीय व पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय,करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • मेंहदी में के.वी.ए डी.ए.वी महिला महाविद्यालय,करनाल ने प्रथम, माता सुंदरी कन्या महाविद्यालय निसिंग ने द्वितीय व आर्य कन्या गुरुकुल महिला महाविद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • फॉक इंस्ट्रुमेंटल सोलो हरियाणवी में आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत ने प्रथम, डी.ए.वी पीजी कॉलेज, करनाल ने द्वितीय व-आई.बी कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • Connect With Us: TwitterFacebook