Second corona positive case found in Lucknow: लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस

0
301

लखनऊ : खतरनाक कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। मौत के डर से दुनिया थम सी गई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से पीड़ित एक नया केस सामने आया है। इसको लेकर अब लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या दो गयी है। इंदिरा नगर सेक्टर 16 में महिला डॉक्टर के संपर्क में आए एक परिचित में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल इस मरीज का केजीएमयू में इलाज चल रहा है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 12 हो गई है। लखनऊ में इससे पहले 11 मार्च को कोराना का पहला मामला सामने आया था। कनाडा से लखनऊ अपने रिश्तेदारों से मिलने आई एक महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बताया जा रहा है इस महिला डाक्टर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की गई थी। इसके बाद दूसरे संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है।

कनाडा के टोरंटो शहर निवासी महिला डॉक्टर अपने पति के साथ 8 मार्च को लखनऊ के गोमती नगर में रिश्तेदारों से मिलने आई थी। बुधवार को महिला को बुखार महसूस हुआ और गले में खराश हुई। इसके साथ-साथ सर्दी-जुकाम भी शुरू हो गया। परिवार जनों को कोरोना की आशंका हुई। वह अपने पति के साथ केजीएमयू पहुंची।

लार का नमूना जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेज दिया गया। देर रात जांच रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि मरीज से संबंधित पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। डॉक्टर डी. हिमांशु ने बताया कि पति की जांच कराई गई लेकिन उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। फिलहाल मरीज व उनके पति को अलग-अलग कमरे में भर्ती रखा गया है।

सरकार लगातार लोगों को आश्वासन दे रही है कि डरे नहीं संयम बनाए रखे। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार हरकदम प्रयासरत है। आपको बता दें कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए यूपी में बसों तक की सफाई की जा रही है। सरकार ने सार्वजानिक स्थलों को साफ सुथरा रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मालूम हो की कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से राजनीतिक रैलियां रद्द की जा रही हैं, आगामी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा रही है, क्रिकेट मैच रद्द हो रहे हैं। लोग एक साथ इकठ्ठा होने डर रहे हैं। लोगों का ये डर लाजमी भी है। क्योंकि खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बहुत तेजी से फैलता है और मौत के मुंह में धकेल देता है।

-अजय त्रिवेदी