Second and last match of the series from today Do or die for india: सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज से भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

0
258

क्राइस्टचर्च। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। सीरीज बराबरी कराने के लिए टीम इंडिया को क्राइस्टचर्च टेस्ट में जीत दर्ज करनी ही होगी। यानी भारत के लिए यहां करो या मरो की मुकाबला है। वहीं कीवी टीम इस सीरीज में क्लीनस्वीप करने के इरादे से उतरेगी। भारत को दूसरे टेस्ट से पहले ही झटका लग चुका है, वेलिंगटन टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इशांत शर्मा एड़ी की चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन थी, लेकिन वो अब फिट हैं और क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं।
टीम इंडिया न्यूजीलैंड की जमीन पर 50 साल में सिर्फ दो ही टेस्ट जीत सकी है। पिछली बार मार्च 2009 में भारत ने कीवी टीम को हैमिल्टन टेस्ट में 10 विकेट से हराया था। मैच में सचिन तेंदुलकर ने 160 रन की पारी खेली थी। भारत एक अन्य मैच में जनवरी 1976 में आॅकलैंड में 8 विकेट से जीता था।
भारत ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे हैं। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए वहीं, न्यूजीलैंड में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं।
शनिवार को क्राइस्टचर्च का तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर टीम इंडिया पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है। टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की ज्यादा आशंका नहीं है। पहले दिन के बाद दूसरे, तीसरे और चौथे दिन बादल और सूरज के बीच आंखमिचौली देखने को मिल सकती है।
टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का लय में नहीं रहना बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। विराट के लिए न्यूजीलैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में वो दौरे के आखिरी मैच में बड़ी पारी खेलकर वापसी करना चाहेंगे। वहीं बुमराह के लिए भी लय हासिल करना बेहद जरूरी है, वो पहले टेस्ट मैच में महज एक विकेट ले पाए थे। इशांत शर्मा के टीम से बाहर होने से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी।
टीम: भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिधिमान साहा, ऋषभा पंत, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शुभमन गिल
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, डैरिल मिशेल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग।