Aaj Samaj (आज समाज),Second Accused Of Theft Arrested, पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने महादेव कॉलोनी घर में चोरी करने वाले दूसरे आरोपी को वीरवार देर शाम देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जाकिर निवासी झुग्गी झोपड़ी नजदीक बस स्टैंड पानीपत के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी मोनू के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया घर से चोरी किये जेवरात व नगदी में से उसने हिस्से में आए 5 हजार रूपए खाने पीने में खर्च कर दिये। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बची एक जोड़ी पाजेब बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि चोरी के उक्त मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी मोनू निवासी झुग्गी झोपड़ी नजदीक बस स्टैंड पानीपत ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी जाकिर निवासी झुग्गी झोपड़ी नजदीक बस स्टैंड पानीपत के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी मोनू के कब्जे से चोरीशुदा चांदी की एक जोड़ी पाजेब, एक माथे का टीका, तीन अंगुठी, एक जोड़ी चुटकी व सोने के एक जोड़ी टॉपस व 5 हजार रूपए बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी जाकिर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में रमेश पुत्र जयपाल निवासी महादेव कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना तहसील केंप में दी शिकायत में रमेश ने बताया था कि 13 अक्तूबर की रात अज्ञात चोर घर में घुसकर 2 अंगुठी, 3 जोड़ी टॉपस, 1 जोड़ी बाली, 2 जोड़ी पाजेब व 20 हजार रूपए चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook