बाइक चोरी का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, एक साल से था फरार

0
101
Second accused of bike theft arrested
Second accused of bike theft arrested
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पानीपत सीआईए टू पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात में शामिल फरार दूसरे आरोपी एनएफएल फाटक बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव निवासी आसन कला के रूप में हुई। बाइक चोरी के उक्त मामले में आरोपी गौरव एक साल से फरार था। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने अक्टूबर 2022 में असंध रोड पर नाकाबंदी कर चोरी की बाइक सहित आरोपी गांव आसन कला के आदित्य व उससे चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी गांव सौंधापुर के सचिन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी आदित्य ने उक्त बाइक गांव निवासी साथी आरोपी गौरव के साथ मिलकर महराणा बाईपास से विकास नगर की ओर जाने वाले रास्ते से चोरी करने बारे स्वीकारा था। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में मामन पुत्र हरिचंद निवासी बुड़शाम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी गौरव की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

वारदात को अंजाम देने के बाद वह मुंबई चला गया था

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि फरार आरोपी गौरव की धरकपड़ के लिए सीआईए टू टीम प्रयासरत थी। शुक्रवार देर शाम सीआईए टू टीम को एनएफएल फाटक बाइपास पर आरोपी गौरव के घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर दंबिश देकर आरोपी गौरव को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके साथी आरोपी आदित्य के साथ मिलकर बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद वह मुंबई चला गया था। आरोपी करीब एक सप्ताह पहले ही मुम्बई से वापिस आया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी गौरव को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।