Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: शिव नगर में युवक को पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस ने सोमवार देर शाम शिव नगर से गिरफ्तार कर लिया लिया है। आरोपी की पहचान अंकित निवासी खटीक बस्ती शिव नगर के रूप में हुई। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अंकित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
बाद में रिंकू ने अपना अलग से काम शुरू कर लिया था
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना की किशपुरा चौकी में अजय निवासी जावा कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि उसके भाई संजय ने शिव नगर गली नंबर 5 में बालाजी ट्रेडिंग के नाम से वेस्ट का गोदाम किया हुआ है। संजय ने शुरू में खटीक बस्ती के रिंकू के साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम किया था। बाद में रिंकू ने अपना अलग से काम शुरू कर लिया था। 30 अगस्त को वह अपने गोदाम पर राहुल निवासी कानपुर, रविंद्र निवासी आजमगढ़ यूपी व शेरसिंह निवासी दिवाना के साथ काम कर रहा था। देर शाम को काम पूरा होने पर वे चारों गली में खान खाने लगे। तभी रिंकू उर्फ मनोज अपने साथी अंकित निवासी शिव नगर के साथ वहा पर आया और उनसे बात करने लगा।
जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल से गोली चला दी
हिसाब के पैसों की बात शुरू होते ही आरोपी रिंकू ने उसको जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल से गोली चला दी। उसने नीचे झुककर अपना बचाव किया व एक गोली साथ खड़े राहुल की छाती में लगी। राहुल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लेकर गए बाद में उसे बरसत रोड पर एक नीजी अस्पाल में इलाज में भर्ती करवाया। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शरू कर दी थी। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि किशनपुरा चौकी पुलिस ने गत दिनों आरोपी मनोज उर्फ रिंकू निवासी रविदास नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने साथी आरोपी अंकित के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
यह भी पढ़े : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर