जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी गिरफ्तार

0
123
Second accused absconding in murderous attack case arrested

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने बरसत रोड पर पेट्रोल पंप के पास प्रकाश नगर तहसील कैंप निवासी रामू सरोज पर बर्फ तोड़ने वाले सुआ से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गांव बिचपड़ी में अड्डा से गिरफ्तर किया। आरोपी की पहचान आदित्य निवासी बिचपड़ी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी राम लखन व फरार एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

एक नजर मामले पर

थाना सेक्टर 13-17 में वकील सरोज पुत्र लखन सरोज निवासी बेला पठानपुर आजमगढ यूपी हाल प्रकाश नगर तहसील कैंप ने शिकायत देकर बताया था कि उसका भाई रामू सरोज उसके पास रहता है और कच्ची चाउमीन की सप्लाई का काम करता है। रामू सरोज की कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले राम नाम के लड़के के साथ कहासुनी हो गई थी। 5 अगस्त की शाम भाई रामू सरोज बाइक से चाउमीन की सप्लाई देने के लिए गया था। जब वह बरसत रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो राम ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रामू सरोज की बाइक को पीछे से पकड़कर रोक लिया और बर्फ तोड़ने वाले सूआ से कमर पर वार कर दिए। रामू सरोज बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सेक्टर 13-17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया बीते अक्तूबर महीने में थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने आरोपी रामलखन निवासी पुरैना सहजानपुर यूपी हाल देशराज कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने रामू सरोज के साथ रंजिश रखते हुए गांव बिचपड़ी निवासी अपने साथी आदित्य व एक अन्य साथी के साथ मिलकर रामू सरोज पर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी रामलखन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने का सुआ बरामद कर आरोपी को न्यायाल में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था। वहीं आरोपी आदित्य की धरपकड़ के लिए सीआईए टू की टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

 

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook