अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 44 को सेबी ने शेयर बाजार में किया बैन, 2 शेयरों की कीमतों में भ्रामक वीडियो अपलो करके किया हेरफेर

0
437
Sebi banned Arshad Warsi

आज समाज डिजिटल, Sebi banned Arshad Warsi and his wife In stock market : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 44 अन्य को सेबी ने एक साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। आरोप है कि अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी ने YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करके दो कंपनियों के शेयर की कीमतों में हेरफेर किया है। सेबी अधिनियम, 1922 के PFUTP विनियम 2003 के तहत मामलों की जांच के बाद सेबी ने अपने आदेश के माध्यम से उन्हें बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।

इन कंपनियों के शेयर खरीदने की दी सलाह 

सेबी ने अपनी जांच पाया कि कुछ यूट्यूब चैनलों पर गुमराह करने वाले विडियो के जरिए दो कंपनियों के शेयरों में गड़बड़ी की जा रही थी। निवेशकों को असाधारण प्रॉफिट के लिए साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर खरीदने की सलाह दी गई थी। वारसी और उनके परिवार के लोगों पर साधना ब्रॉडकास्ट के मामले में एक्शन लिया गया है।

5.70 रुपए से 33.20 रुपए तक गया शेयर प्राइस

20 मई 2022 को साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर का भाव 5.70 रुपए था। 12 अगस्त 2022 को शेयर का भाव बढ़कर 33.20 रुपए हो गया। 15 फरवरी को भाव वापस 5.50 रुपए पर आ गया। बढ़े भाव पर प्रमोटर्स ने भी शेयर बेचे। वहीं शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट के शेयर का भाव 25 मार्च 2022 को 7.35 रुपए था। 13 जून 2022 को भाव बढ़कर 53.30 रुपए हो गया। इसके बाद 2 मार्च को फिर से 23 के भाव से वापस 6.80 रुपए पर आ गया। (Arshad Warsi News)

अरशद वारसी ने कमाए 29.43 लाख रुपए 

साधना के कुछ प्रमोटर शेयरहोल्डर, की मैनेजमेंट पर्सनल (KMP), और नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर्स, जिनके पास कंपनी में 1% से ज्यादा शेयरहोल्डिंग थी, ने अपनी होल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा बढ़ी हुई कीमतों पर बेच दिया और मुनाफा बुक किया। अरशद वारसी ने 29.43 लाख, मारिया गोरेट्टी ने 37.56 लाख और इकबाल हुसैन वारसी ने 9.34 लाख का प्रॉफिट कमाया।

दोनों कंपनियों का डायरेक्टर एक ही

बता दें कि संजीव कुमार झा दोनों कंपनियों के डायरेक्टर है। इसके अलावा दोनों कंपनियों के स्टेटरी ऑडिटर BAS एंड कंपनी LLP है। दोनों कंपनियों के सेक्रेटेरियल ऑडिटर भी एक वी कुमार एंड एसोसिएट्स है। रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट भी एक स्काईलाइन फाइनेंशियल है। वहीं शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट की साधना ब्रॉडकास्ट में 9.4% हिस्सेदारी है।

ध्यान देना जरूरी है कि आजकल बहुत सारे लोग अपने यूटयूब चैनल पर कई तरह के शेयर खरीदने की सलाह देते हैं जोकि बिना किसी टेक्निकल एक्सपर्ट के होती है। इन सबसे बचने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : Stock Market Update 3 March : अडानी के शेयरों में लगातार चौथे दिन तूफान, सेंसेक्स में आया 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 225 अंक ऊपर

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo Find X6 Pro, जानें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : TVS Motor ने फरवरी 2023 में बेचे 2,76,150 वाहन, पिछले साल के मुकाबले कितना रहा ग्रोथ?

Connect With Us: Twitter Facebook