Chandigarh News : केंद्रीय पूल में आतंकवाद पीड़ितों के लिए सीटें आरक्षित

0
207
केंद्रीय पूल में आतंकवाद पीड़ितों के लिए सीटें आरक्षित

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केंद्रीय पूल में चार एमबीबीएस सीटें उन उम्मीदवारों के नामांकन के लिए निर्धारित की हैं, जो आतंकवाद के कारण मारे गए/दिव्यांग हुए नागरिकों के जीवनसाथी या बच्चे हैं।

इस संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एएन मगध मेडिकल कॉलेज, गया (बिहार) और ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई (महाराष्ट्र) में एक-एक सीट जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर (छत्तीसगढ़) में इस वर्ग के लिए दो सीटें आरक्षित रखी गई हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि पंजाब के योग्य विद्यार्थी भी इन सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए योग्यता के मापदंडों के तहत उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु प्रवेश के समय 17 साल होनी चाहिए या वह अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के पहले साल में 31 दिसंबर को या उससे पहले यह आयु पूरी करता हो। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना और आवेदन फॉर्म मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) से डाउनलोड करके अन्य जानकारी और शर्तें देखी जा सकती हैं।