Himachal News (आज समाज), शिमला : प्रदेश में बादल फटने से हुए भूस्खलन और बाढ़ के बीच लापता हुए लोगों की तलाश में प्रशासन द्वारा सर्च आॅपरेशन अभी भी जारी है। यह आॅपरेशन पुलिस की अगुवाई में चलाया जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार सुबह सुन्नी में कोल डैम के तहत दोघरी में एक और शव बरामद हुआ है। यह शव काफी क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

बताया जा रहा है कि यह शव मादा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि समेज आपदा में लापता हुए 36 लोगों को खोजने के लिए जारी सर्च आॅपरेशन के तहत अभी तक कुल 21 शव मिल चुके हैं। पुलिस की अगुवाई में सर्च आॅपरेशन चल रहा है।

प्रशासन कर रहा पूरी कोशिश

इस दौरान डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि लापता लोगों का पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते आॅपरेशन में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी पुलिस व अन्य टीमें जी जान से लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।