Himachal News (आज समाज), शिमला : बुधवार व गुरुवार की मध्य रात्रि प्रदेश में आए जल प्रलह ने व्यापक तबाही मचाई है। प्रदेश में कई जगह बादल फटने के बाद मलबे में से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जिन क्षेत्रों में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उनमें शिमला जिले के रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज भी है। यहां बाढ़ के कारण 36 लोग लापता हो गए है।
जिला प्रशासन ने इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही इन्होंने मौके पर जाकर बचाव कार्यों का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उपायुक्त ने सारे बचाव कार्य की निगरानी की और पल-पल रणनीति बनाकर कार्य में तीव्रता लाई। अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस सहित सभी विभाग एक जुट होकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
करीब 85 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बचाव कार्य को किया जाना है। इस बचाव कार्य को लेकर प्रभावित क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा गया है। 36 लोगों के लापता होने की पुष्टि हो पाई है। इनमें से तीन लोग कुल्लू क्षेत्र से संबध रखते हैं, जबकि 33 शिमला क्षेत्र में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ हिस्से की निगरानी एसडीएम कुमारसैन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल को बचाव कार्य टीम में शामिल किया गया है।