मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश

0
398
Search For Shooter In Moosewala Case
Search For Shooter In Moosewala Case

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में पंजाब और दिल्ली पुलिस की छापेमारी चल रही है। लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम नेपाल पहुंची है। शक है कि सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वाले शूटर्स नेपाल में छिपे हो सकते हैं। स्पेशल सेल की एक टीम मुजफ्फरनगर भी गई थी। कुछ शूटर्स की पहचान हुई है।

ये भी पढ़ें : दिन में डायलिसिस रात को निकलती थी किडनी, जब दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट तब जागा सोनीपत

लारेंस बिश्नोई तोड़ चुका चुप्पी

मूसेवाला हत्याकांड में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने चुप्पी तोड़ी। उसने कुबूल किया कि उसके गैंग के मेंबर ने ही मूसेवाला को मरवाया है। लॉरेंस ने कहा कि विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने चंडीगढ़ में कालेज के वक्त से उसकी मौत का बदला लेने की कसम खाई थी। बिश्नोई ने पूछताछ में यह भी कहा कि इस बार ये काम मेरा नहीं है, क्योंकि मैं तिहाड़ जेल नंबर 8 में लगातार बंद था, और फोन इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन गैंगस्टर ने ये जरूर कबूल किया कि मुसेवाला की हत्या में उसके गैंग का हाथ है। लॉरेंस ने कहा कि इस हत्याकांड के बारे में उसे तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला।

अब धीरे-धीरे मुंह खोल रहा लारेंस

लॉरेंस के इस कबूलनामे से ये साफ हो गया है कि बिश्नोई गैंग को जेल के बाहर से आपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई भी साजिश में शामिल था। ये पूछताछ एक पुराने केस के सिलसिले में हो रही है, लेकिन स्पेशल सेल उससे मूसेवाला हत्याकांड के राज उगलवाना चाह रही है, जिस पर धीरे-धीरे बिश्नोई मुंह खोल रहा है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी की पहचान पंजाब पुलिस ने की है, जिसका नाम मनप्रीत उर्फ मनी बताया जा रहा है, जो पिंड इलाके तरनतारन का रहने वाला बताया जाता है।

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook