Himachal Flood News : समेज में लापता लोगों की तलाश जारी

0
86
समेज में लापता लोगों की तलाश जारी
समेज में लापता लोगों की तलाश जारी

Himachal Flood News (आज समाज), शिमला : पिछले दिनों बादल फटने की घटना से शिमला और कुल्लू की सीमा पर समेज गांव में बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हैं। लापता लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। समेज में चौथे दिन लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू दल के जवान जुटे हुए हैं।

बता दें कि लापता लोगों को ढूंढने के लिए रविवार (4 अगस्त) की सुबह चौथे दिन भी सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। समेज गांव में आई बाढ़ ने पूरे गांव को तबाह कर दिया है। मौके पर छह पोकलेन मशीनें, लाइव डिटेक्टर डिवाइस और स्निफर डॉग के साथ करीब 300 जवान लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। मौके पर एसडीएम रामपुर निशांत तोमर तैनात हुए हैं।

सुन्नी डैम क्षेत्र से महिला का शव बरामद

सुन्नी में डैम क्षेत्र में चल रहे सर्च आॅपरेशन के दौरान रविवार सुबह एक शव बरामद किया गया है। सुबह सात बजे स्थानीय लोगों को डैम के एक किनारे पर एक शव दिखा। इसकी सूचना सर्च आॅपरेशन में लगी टीम को दी गई। इसके बाद टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव एक महिला का है जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब है। महिला की एक टांग शरीर के हिस्से के साथ नहीं है। इसके साथ ही सिर का ऊपरी हिस्सा भी नहीं है। लेकिन चेहरे पर काफी चोटें लगी है। महिला के कानों में टॉप्स है। रेस्क्यू टीम ने शव को सीएचसी सुन्नी में पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।