प्रवीण वालिया, करनाल :
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर.ओ. सलिन्द्र अरोड़ा ने बताया कि नियमों का उल्लघंन पाये जाने पर ढाबों/भोजनालयों को पहले कई बार कारण बताओ नोटिस दिया गया था, हालांकि उन्होंने इसका कोई जवाब देने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा कार्यवाही को अमलीजामा पहनाते हुए दो ढाबों/भोजनालयों को सील कर दिया है और आगामी सप्ताह में दो और भोजनालयों को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। बिजली विभाग द्वारा उनके कनेक्शन भी काट दिए गए है।
दोषी प्रतिष्ठानों के खिलाफ पर्यावरण मुआवजा लगाया जाएगा
उन्होंने बताया कि एचएसपीसीबी जिले में अन्य भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और बैंक्वेट हॉल के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है और उसी पोस्ट ड्यू प्रक्रिया के खिलाफ बंद करने की कार्रवाई करेगा। दोषी प्रतिष्ठानों के खिलाफ पर्यावरण मुआवजा लगाया जाएगा। ये सभी गतिविधियाँ माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के मूल आवेदन संख्या 26/2019 के आदेशों के अनुपालन में अभय दहिया और ओआरएस बनाम हरियाणा राज्य के रूप में की जा रही हैं। जिला करनाल के सभी रेस्तरां, ढाबा, होटल और बैंक्वेट हॉल को सलाह दी जाती है कि वे पर्यावरण और प्रदूषण संबंधी मानदंडों का पालन करें और आगे किसी भी बंद की कार्रवाई और पर्यावरण मुआवजे के रूप में वित्तीय दंड से बचने के लिए एचएसपीसीबी से आवश्यक अनुमति लें।
ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन
ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं