Haryana News: हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड

0
447
Haryana News: हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड
Haryana News: हरियाणा में शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाने पर बिजली निगम का एसई सस्पेंड

दिल्ली स्थित चीफ इंजीनियर आॅफिस में किया अटैच
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन नहीं उठाने वाले हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री की शिकायत पर बिजली मंत्री अनिल विज ने तुरंत कार्रवाई की। बिजली निगम के एसई हरि दत्त को दिल्ली स्थित चीफ इंजीनियर आॅफिस में अटैच किया गया है।

यहां पर वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हरि दत्त जींद सर्कल के एसई थे। अधिकारी की पहले भी इस तरह की शिकायतें मंत्री के सामने आ रही थीं। ढांडा ने इस बारे अनिल विज को शिकायत दी थी। महिपाल ढांडा जींद में जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष हैं। वह इससे पहले भी उचाना विधायक के फोन न उठाने पर बिजली अधिकारियों पर भड़क गए थे। फरवरी में हुई बैठक में महिपाल ढांडा ने कार्यकारी अभियंता को चेतावनी दी थी और जमकर फटकार लगाई थी।

नहीं मिला सस्पेंशन लेटर

बुधवार को चंडीगढ़ में मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक थी। इसमें ये मामला उठा। इस पर विज ने एसई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। दोपहर बाद हिसार डीएचबीवीएनएल अधीक्षक अभियंता की तरफ से हरि दत्त के सस्पेंड करने के आॅर्डर जारी कर दिए गए। एसई हरि दत्त ने कहा कि सस्पेंशन के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। उन्हें किसी तरह का सस्पेंशन लेटर अभी तक नहीं मिला है।

एसई को कई बार किया फोन

मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि खेत के बिजली कनेक्शन के मामले में उन्होंने एसई को कई बार फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था। इसके बाद संबंधित विभाग के मंत्री अनिल विज के सामने ये बात रखी थी। इस पर अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए उन्हें सस्पेंड किया है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़