रोहतक। (सोनू भारद्वाज) सांपला बिजली घर के कर्मचारियों ने आज नवनियुक्त एसडीओ को उसके ही दफ्तर में बंधक बना दिया। दफ्तर के सामने बैठकर कर्मचारियों ने एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। यही नहीं इन कर्मचारियों ने एसडीओ पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा, तब तक इसी तरीके से एसडीओ का विरोध जारी रहेगा।

दफ्तर के बाहर की नारेबाजी
सांपला सब डिवीजन में सुनील सिक्का को बतौर एसडीओ नियुक्त किया गया है और उन्हें अभी ज्वाइन किए हुए महज एक सप्ताह ही हुआ है। ऐसे में विभाग के लगभग 70 कर्मचारियों ने आज एसडीओ सुनील सिक्का को उनके ही दफ्तर में बंधक बना लिया और दफ्तर के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की। यही नहीं सुनील सिक्का के दफ्तर की बिजली का कनेक्शन भी इन कर्मचारियों ने काट दिया। सांपला सबडिवीजन बिजली कर्मचारी यूनियन के प्रधान नवजीत सिंह का कहना है कि एसडीओ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने में लगा हुआ है और जहां भी इस एसडीओ की ड्यूटी रही है वहां पर इसने इसी तरीके के हालात पैदा किए हैं। इसी वजह से आज हमने यह प्रदर्शन किया है और जब तक एसडीओ अपने रवैया में सुधार नहीं करता है तब तक इसी तरीके से उनके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। वही कर्मचारी यूनियन के सर्कल सेक्रेटरी देवी सिंह ने तो एसडीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ कर्मचारियों पर इस तरीके से दबाव बना रहा है कि वह आम लोगों की जेब से लूट कर पैसा निकाल कर उन्हें दे। जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यही नहीं पीछे भी जहां एसडीओ ने नौकरी की है वहां इसी तरह से लूट खसोट का धंधा बनाया है। इसलिए एसडीओ के खिलाफ आला अधिकारी कार्रवाई करें।