प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News : नहर कालोनी दादुपुर में दशकों पुराने हरे भरे पेड़ कटवाने के मामले में विजिलेंस विंग ने विभाग के सबंधित एसडीओ को नोटिस देकर जवाब मांगा था। जिसके बाद कोई जवाब न मिलने पर विजिलेंस विंग ने इससे संबधित दो रिमाइंडर भी दिए हैं मगर संबधित एसडीओ ने कोई भी जवाब नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें : वार्ड 21 से दीपचंद गर्ग को मिल रहा है जनता का सहयोग व समर्थन: गौरव पाडला

जांच पहुंची उच्च अधिकारियों तक

इससे ही स्पष्ट हो रहा है कि आखिर पेड़ कटवाने के मामले में सिंचाई विभाग के पास कोई जवाब है ही नहीं। वहीं विजिलेंस विंग के एसडीओ का कहना है कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को हैं वह अभी इसकी जांच चल रही है।दादुपुर नहर कालोनी में सिंचाई विभाग ने 49 हरे भरे पेड़ों को कौड़ियों के भाव कटवा दिया, पेड़ कटवाने का हवाला दिया गया कि यह पेड़ उनके भवनों के ऊपर झुके हैं या फिर बिजली की तारों के नीचे हैं, जबकि मौके पर अधिकतर पेड़ न तो किसी बड़े भवन के आस-पास थे न तारों के नीचे, जिन भवनों के आस-पास कुछ पेड़ थे भी वह इमारतें ही कंडम हालत में है।

एसडीओ को पत्र लिखकर मांगा था जवाब

इन पेड़ों को बिना किसी बोली, बिना किसी सूचना के सीधे एचएफडीसी को कौड़ियों के भाव दे दिया गया। मनमर्जी की हालत ऐसी कि इस मामले में अधिकारी अब जवाब देना तक उचित नहीं समझ रहें हैं या उनके पास जवाब है भी नहीं। सिंचाई विभाग की विजिलेंस विंग ने इस एरिया से संबधित एसडीओ को पत्र लिखकर जवाब मांगा था कि इस मामले की पूरी जानकारी दी जाए व इनको क्यों कटवाया गया। मगर अभी तक इस मामले पर विजिलेंस विंग को भी जवाब नहीं दिया गया है। विजिलेंस विंग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है, उन्होंने इसके दो रिमाइंडर भी भेज दिए हैं, मगर अभी तक इस पर कुछ नहीं बताया गया। वहीं उन्होंनें कहा कि मामला हायर अथारिटी के संज्ञान में है व अभी इसकी जांच चल रही है।

Connect With Us: Twitter Facebook