Punjab Crime News : बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते एसडीओ काबू

0
97
Punjab Crime News : बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते एसडीओ काबू
Punjab Crime News : बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते एसडीओ काबू

एसडीओ व उसके सहायक ने ली थी 15 हजार रुपए रिश्वत

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल करते हुए प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेने के आरोप में एसडीओ नेहा पंचाल और उसके सहायक को काबू किया है। यह मामला लुधियाना की गगनदीप कॉलोनी, भट्टीयां बेट के निवासी की शिकायत पर दर्ज किया गया।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि कंपनी का कुल 7,08,000 रुपए का वार्षिक बिल नगर निगम जोन-डी, लुधियाना स्थित स्मार्ट सिटी के कार्यालय में जमा किया गया था। जब वह एसडीओ नेहा पंचाल के कार्यालय गया, तो उन्होंने बिल पास कराने के बदले 15,000 रुपये या कुल राशि का 2 प्रतिशत रिश्वत देने की मांग की। शिकायतकर्ता ने एसडीओ नेहा के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी कर ली थी।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

शिकायत की जांच के बाद एक्शन में आई टीम

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद, विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी एसडीओ नेहा पंचाल के सहायक नैतिक को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया गया कि नैतिक को एसडीओ नेहा द्वारा रिश्वत की राशि वसूलने के लिए भेजा गया था। इसके बाद इस मामले में एसडीओ नेहा पंचाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : किसान बातचीत के लिए आगे आएं : रवनीत बिट्टू

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिलाएगा दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत