Naraingarh News : उपमण्डल स्तर पर एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये गये। शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 33 समस्याएं आई जिनमें पीपीपी से सम्बंधित, उज्जवला योजना गैस कनैक्शन का लाभ दिलाने, स्कोलरशिप, दिव्यांग पैंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि से सम्बंधित थी। इनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने से सम्बंधित भी कुछ लोग शिविर में पहुंचे।
आमजन द्वारा हरियाणा सरकार व प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की जा रही
बिजली निगम के कर्मचारी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि इसके लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। समाधान शिविर में त्वरित समाधान मिलने से आमजन द्वारा हरियाणा सरकार व प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की जा रही है। शिविर में लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। वहीं मुख्यालय स्तर पर पालिसी से जुड़ी शिकायतों के लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। बता दें कि समाधान शिविर में ज्यातर समस्याएं फैमिली आईडी यानी परिवार पहचान पत्र को लेकर आ रही हैं। इसके लिए एसडीएम द्वारा शिविर में कंप्यूटर लगवाकर कर्मचारी से पोर्टल पर रिक्वेस्ट डालने का कार्य करवाया जा रहा है।
जिससे कि शिकायतकर्ता को इधर-उधर न जाना पड़े और एक ही छत के नीचे उनकी समस्याओं के समाधान सम्बंधी कार्य आॅन लाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जा सके। पीपीपी से सम्बंधित अगर शिकायत कर्ता के पास सभी जरूरी दस्तावेज मौके पर होते है तो उसकी समस्या के समाधान के लिए मौके पर ही रिक्वेस्ट पोर्टल पर डाल दी जाती है। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेस हॉल में प्रत्येक प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, नायब तहसीलदार वचित्र आन्नद, बीडीपीओं आस्था गर्ग, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकुश सहगल, नगरपालिका बिजली, सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।