सुरेश कुमार की जगह जगदीश चंद्र को लगाया बाढ़ड़ा का एसडीएम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के बाढ़ड़ा में तैनात एसडीएम का तबादला कर दिया गया है। सुरेश कुमार की जगह जगदीश चंद्र को बाढ़ड़ा का एसडीएम लगाया गया है। सुरेश कुमार को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कड़ी फटकार लगाई थी। सुरेश कुमार ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का फोन नहीं उठाया था। जिस कारण किरण चौधरी ने बाढ़ड़ा में कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को फटकार लगाई थी।

बता दें कि बीते 22 जनवरी को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी चरखी दादरी जिले के गांव जगरामबास में एक शादी-समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची थी।

जनता का काम करने की दी थी नसीहत

जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष गली में दूषित जलभराव की समस्या रख समाधान की गुहार लगाई। किरण चौधरी ने मौके से ही बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार को फोन लगाया। लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी एसडीएम द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं किया, तो सांसद गुस्सा हो गई और सीधे बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे गई। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई और जनता के काम करने की नसीहत दी।

गत दिवस सरकार ने जारी कि 103 अधिकारियों के तबादले की सूची

गौरतलब है कि सरकार ने मंगलवार को 103 अधिकारियों के ट्रांसफर किए है। इसमें 12 आईएएस, 11 आईपीएस, 67 एचसीएस और 13 एचपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि कल (4 फरवरी को) मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने कहा था कि सरकार बिना मंजूरी के ट्रांसफर नहीं कर पाएगी। ऐसे में इस लिस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि इस बारे में चुनाव आयोग से परमिशन ली गई है या नहीं। इस लिस्ट में भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का फोन न उठाने वाले एसडीएस को भी बदल दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हिसार की युवती से रेप केस में फंसे बिश्नोई महासभा प्रधान ने ली कोर्ट की शरण