एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक

0
431
SDM Virendra Dhull Did Mid Day Meal check
SDM Virendra Dhull Did Mid Day Meal check

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने शुक्रवार को गांव बुडशाम और बांध गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील के भोजन को चेक किया। इस दौरान एसडीएम बुडशाम गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर लटके ताले को देखकर सकते में आ गए और उन्होंने अपनी नाराजगी जताई।

भोजन से संतुष्ट नजर आए एसडीएम

एसडीएम ने आंगनवाड़ी वर्कर कमलेश व हेल्पर को वहां नदारद मिलने पर कहा कि इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने गांव के राजकीय स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील का बारीकि से निरीक्षण भी किया और संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों और मिड डे मील बनने वाले स्थानों पर विशेष सफाई बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ कार्यालय के अधीक्षक सतबीर सिंह व पंचायती राज विभाग के एसडीओ व जेई इत्यादि भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : विरोध जरूरी है हर किसी का जिससे समाज की सभ्यता व संस्कृति आहत होती हैं : विपिन शर्मा

ये भी पढ़ें : शहर के हजारों लोगों को मिलेगा ब्याज माफी योजना का लाभ

ये भी पढ़ें : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन को दिए 11 लाख रुपये

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए आवेदन आमंत्रित

ये भी पढ़ें : देशबंधु गुप्ता कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर पौधारोपण

 Connect With Us: Twitter Facebook