कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ व्यवहारिकता के साथ पेश आएं: एसडीएम
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डीसी सुशील सारवान के निर्देश पर एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने उपमण्डल स्तरीय विजिलेंस कमेटी के तहत एसडीएम कार्यालय सरल केन्द्र और तहसील परिसर का दौरा कर सभी कर्मचारियों को कहा कि वे आगन्तुकों के साथ व्यवहार कुशलता के साथ पेश आएं। उपायुक्त सुशील सारवान ने उपमण्डल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में उपमण्डल स्तरीय विजिलेंस कमेटी गठित की है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, सम्बंधित विभागाध्क्ष और तहसील कार्यालय की टीआरए इसकी सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि भ्रष्टाचार में संलिप्त नही होंगे।
उन्होंने सम्बंधित ब्रांचों का भी दौरा किया और कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जिला प्रशासन प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस की निति के तहत काम का रहा है। इसलिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में अवांछनिय लोगों का प्रवेश ना होने दें, उपायुक्त सुशील सारवान ने इस बारे में कड़ी हिदायत दी है। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने इससे पूर्व अपने कार्यालय में सम्बंधित कर्मचारियों की बैठक भी ली और उन्हें उपमण्डल स्तरीय विजिलैंस कमेटी बारे अवगत भी करवाया। उन्होंने सरल केन्द्र में जाकर अपनी सीटों पर तैनात सभी क्लर्कों व ऑप्रेटरों की हाजिरी भी सुनश्चित की।