एसडीएम ने इंतकालों-जमाबंदी व रजिस्ट्रियों के निपटान को लेकर बैठक ली

0
331
एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने इंतकालों-जमाबंदी व रजिस्ट्रियों के निपटान को लेकर अधिकारियों के साथ ली बैठक
एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने इंतकालों-जमाबंदी व रजिस्ट्रियों के निपटान को लेकर अधिकारियों के साथ ली बैठक
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने सोमवार को इंतकालों, जमाबंदी व रजिस्ट्रियों के निपटान को लेकर अधिकारियों के साथ ली बैठक और कहा कि जितने भी इंतकाल लम्बित पड़े हैं उनका काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि इसराना में कोई भी जमाबंदी लम्बित नहीं है और मडलौडा में जमाबंदी का कार्य ऑनलाइन कम्प्यूूटर पर जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इंतकाल लम्बित पड़े है तो उन्हें जल्द से जल्द से निपटाया जाए। उन्होनें कहा कि मडलौडा में रिकवरी का कार्य संतोषजनक रहा है।

 

एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने इंतकालों-जमाबंदी व रजिस्ट्रियों के निपटान को लेकर अधिकारियों के साथ ली बैठक
एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने इंतकालों-जमाबंदी व रजिस्ट्रियों के निपटान को लेकर अधिकारियों के साथ ली बैठक

रिकवरियों को जल्द से जल्द पूरा करके कार्यालय में रिपोर्ट भेजें

वीरेन्द्र ढुल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि तहसील में 2020-21 की कुल 6 जमाबंदियों को जल्द से जल्द कम्प्यूटर पर ऑनलाइन किया जाए व इंतकालों को भी जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की रिकवरियों को जल्द से जल्द पूरा करके कार्यालय में रिपोर्ट भेजें, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर एसडीएम के साथ इसराना और मडलौडा के नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगों आदि मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल