नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने आज खंड कार्यालय में पहुंचकर पंचायत समिति के सदस्यों के लिए लिए जा रहे नामांकन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नामांकन 19 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी प्रकार के कागजात तैयार करवा कर समय पर नामांकन दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि नामांकन दर्ज करने का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक का है।

उम्मीदवार अपना नामांकन 19 अक्टूबर तक दर्ज करवाए

चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन 19 अक्टूबर तक दर्ज करवा सकता है। 19 अक्टूबर को नामांकन 3 बजे तक लिए जाएंगे। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की कि वे समय पर अपने नामांकन पत्र दाखिल कराएं ताकि कागजात में किसी प्रकार की कमी ना रहे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पंच, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य या जिला परिषद के किसी भी पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए स्थानीय पुलिस से किसी पूर्ववृत्त/चरित्र सत्यापन की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त कर रिदम सांगवान ने किया देश का नाम रोशन

ये भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग की टीम ने नीलोखेड़ी स्थित दो राईस मिलों पर की छापेमारी

Connect With Us: Twitter Facebook