एसडीएम ने लिया अनाज मंडी का जायजा

0
199
SDM took stock of grain market
SDM took stock of grain market

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने मंगलवार को अनाज मंडी महेंद्रगढ़ में सरसों खरीद का जायजा लिया। खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ-साथ वेयरहाउस गोडाउन व हैफेड गोडाउन का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि अगर आवक ज्यादा आती है तो खरीद के लिए जगह की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से साफ सुथरा में सुखाकर लाएं। अनाज मंडी में रबी फसल की सरकारी खरीद लगातार चल रही है।

इस मौके पर हैफेड मैनेजर जगराम, वेयर हाउस मैनेजर आनंद, सर्वर संदीप व सचिव मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र यादव के अलावा व्यापारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : परिचित बनकर लाखों रूपए की ठगी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook