• एसडीएम ने टैगोर स्कूल की चार बसों के कागजात ना होने पर किया इंपाउंड

Aaj Samaj (आज समाज), SDM Inspected School Buses, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: एसडीएम संजीव कुमार ने आज टैगोर स्कूल व अरावली स्कूल में जाकर बसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टैगोर स्कूल की चार बसों के कागजात ना होने पर इंपाउंड किया।

एसडीएम ने स्कूल संचालक को निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल वाहन को जो सरकार की गाइडलाइन पूरी नहीं करता है उस वाहन को छात्रों को लाने के लिए ना भेजें। उन्होंने कहा कि बिना कागजात व सरकार की गाइडलाइन के अगर कोई वाहन छात्रों को स्कूल लाता मिला तो वाहन को इंपाउंड कर स्कूल संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Connect With Us : Twitter Facebook