SDM Sanjeev Kumar : एसडीएम ने सुनी आमजन की शिकायतें

0
317
नागरिकों की समस्याएं सुनते एसडीएम संजीव कुमार।
नागरिकों की समस्याएं सुनते एसडीएम संजीव कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), SDM Sanjeev Kumar,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम संजीव कुमार ने आज महेंद्रगढ़ में लगे साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उनके सामने 8 नागरिकों की शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके कर निपटान किया।

एसडीएम के सामने अवैध कब्जे, बिजली, पानी, पीपीपी व राजस्व सहित कई अन्य मामले भी आए जिनको उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसईपीओ कृष्णपाल, एसईपीओ प्रवीन कुमार, कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, बिजली विभाग से हिमांशु जांगड़ा, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, आयुष विभाग से अनिल, क्रिड विभाग से अनीता सैनी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए किसी बड़े काम को करने के लिए रहेगा, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह