नगर पालिका चुनाव को लेकर एसडीएम समालखा ने दिए आचार संहिता की पालना के निर्देश

0
364

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत, 27 मई। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए उपमंडलाधीश समालखा व रिटर्निंग अधिकारी अश्वनी मलिक ने निर्देश दिए हैं कि नगर पालिका चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए जो भी दिशा निर्देश राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए हैं,उनकी अनुपालना हर हाल में सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल बना कर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं।

नॉमिनेशन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए

उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी सभी बूथों की फिजिकल चेक करे, बूथों पर एक्जिट और एंट्री की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने नॉमिनेशन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी एसडीएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाना सुनिश्चित करें ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो।
उन्होंने कहा कि अधिकारी चुनाव आचार संहिता के नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करें व सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का निवारण भी करें।

 

 

 

ये भी पढ़ें :  अव्यवस्था: भारतीय किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी से मिले हुड्डा: 30 को विधायक और दिग्गज पहुंचेंगे चड़ीगढ़

ये भी पढ़ें : सिद्धू को जेल के खर्च पर मिलेगा विशेष भोजन, ये हैं नियम

Connect With Us: Twitter Facebook