SDM Samalkha Amit Kumar : एसडीएम समालखा ने जलभराव क्षेत्रों का दौरा किया

0
459
SDM Samalkha Amit Kumar
SDM Samalkha Amit Kumar
Aaj Samaj (आज समाज),SDM Samalkha Amit Kumar,पानीपत : एसडीएम समालखा अमित कुमार ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग और सर्विस लेन पर बारिश में हुए जलभराव क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वे बारिश में शहर की सड़कों पर नज़र आए। उन्होंने समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग व सर्विस लेन पर  सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और निकासी के लिए किए गए प्रबंधो का जायजा लिया। एसडीएम अमित कुमार ने सबंधित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के पानी से निपटने के लिए और जलभराव वाले क्षेत्रों में निकासी के और भी पुख्ता प्रबंध किए जाए। उन्होंने मौके पर ही खड़े होकर जल निकासी करवाई और लोगों से बातचीत भी की। इसके अतिरिक्त बारिश के पानी की निकासी के लिए बने बरसाती नालों की सफ़ाई नियमित रुप से हो।