नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के संयोजक एवं उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के नेतृत्व में आज लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम हर्षित कुमार ने की। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि आज लघु सचिवालय में उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर व एसडीएम हर्षित कुमार ने पौधरोपण कार्यक्रम में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया । हर्षित कुमार आईएएस ने बताया कि उपायुक्त के सपनों को साकार करने के लिए वह अधिक से अधिक जल संरक्षण के लिए व पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
मिल कर बचाएंगे पानी की एक-एक बूंद
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि नागरिक अपने आस पड़ोस में पानी को बर्बाद होने से रोके। अपने नल की टोटी को बंद करके रखें। पानी को बर्बाद ना होने दें। सर्दी के मौसम को देखते हुए उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सर्दी से बचाने के लिए पेड़ों की देखभाल करें। उनमें समय-समय पर पानी डालें ताकि सर्दी की चपेट में ना आ सके। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पानी बहुत नीचे है इसके लिए हमें पानी की एक-एक बूंद को बचाना है। बरसात के पानी को छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर उसमें इकट्ठा किया जा सकता है ताकि बरसात का पानी धरती मां की गोद में समा सके।
जरूरत के अनुसार ही खेती के लिए पानी का उपयोग करें किसान
हर्षित कुमार आईएएस ने बताया कि उपायुक्त के सपनों को साकार करने के लिए वह अधिक से अधिक जल संरक्षण के लिए व पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि वे अपने खेतों की मेड को मजबूत रखें ताकि बरसात का पानी खेतों में समा सके। उन्होंने कहा कि आप अपने ट्यूबल का पानी जरूरत के अनुसार ही खेती के लिए प्रयोग करें अधिक पानी को बर्बाद ना करें। इस अवसर पर अनेकों लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : गीता शिल्प कला उद्यान से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के इतिहास में जुड़ेगा एक नया अध्याय : शांतनु
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा का छात्र रवि खेलो हरियाणा में स्टेट के लिए चयनित
ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन