SDM Phogat Held Review Meeting अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर काम करें : फौगाट

आज समाज डिजिटल, तोशाम:

SDM Phogat Held Review Meeting : एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बुधवार को उपमंडल परिसर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए समीक्षा की। एसडीएम ने अधिकारियों को उपमंडल में चल रही मुख्यमंत्री घोषणाओं व अन्य विकास परक योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

10 फरवरी की बैठक से पहले समीक्षा

डीसी आरएस ढिल्लो की दस फरवरी को तोशाम में विकास कार्यों को लेकर प्रस्तावित बैठक से पूर्व एसडीएम फौगाट ने समीक्षा बैठक की। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत उपमंडल में चल रही परियोजनाओंं को पूरा करने में गति प्रदान करें और उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।(SDM Phogat Held Review Meeting) उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि सीएम घोषणाओं को तय समय सीमा में अमलीजामा पहनाएं।

जहां फंड मिल चुका वहां काम हो

एसडीएम ने कहा कि जिन घोषणाओं के लिए एस्टीमेट मंजूर होकर फंड मिल चुका है उन कार्यों को जल्द पूरा करें। उपमंडल स्तर पर किसी भी सीएम घोषणा पर निर्धारित समय में कार्यवाही नहीं हुई तो संबंधित विभाग का अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होगा। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य, जन स्वास्थ्य विभाग से पेयजल व्यवस्था के लिए जल रही योजनाओं की बाबत सबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली। स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन, सेम्पलिंग, कोरोना महामारी के मद्देनजर (SDM Phogat Held Review Meeting)विभिन्न तैयारियों एवं योजनाओं की जानकारी ली।  इसी तरह विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मंगतराम, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विक्रम पूनियां, नागरिक अस्पताल तोशाम से डॉ पुनीत ग्रोवर,  कैरू सीएचसी से डॉ संदीप, मिरान सीएचसी से डॉ वतनवीर, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ सुनील शर्मा, खंड कृषि अधिकारी संजय मक्कड़, सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार, मार्केट कमेटी की सहायक सचिव सुदेश श्योराण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पवन कुमार, वन राजिक अधिकारी जयपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।