नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के संयोजक एवं उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के दिशा निर्देश अनुसार आज एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने अपनी सरकारी गाड़ी पर रिफ्लेक्टर चिपका कर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान की टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली के साथ सड़क सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर चिपकाए ।

उन्होंने बताया कि गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगने से रात के समय में व धुंध के मौसम में लाइट पड़ते ही यह चमकने लगते हैं जिससे वाहन चालक सचेत हो जाता है। इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि धुंध के मौसम को देखते हुए सड़क सुरक्षा के तहत गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली, ऊंटगाड़ी, ऑटो, छोटे वाहन, बिजली के खंभों, पेड़ों पर पहाड़ी क्षेत्र में सड़क के मोड़ पर धूंध के मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण रिफ्लेक्टर लगाए ताकि दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके।

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी : एसडीएम

मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि उपायुक्त महोदय व एसडीम साहब निर्देशानुसार उपमंडल महेंद्रगढ़ के प्रत्येक गांव व शहर के अंदर अधिक से अधिक रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे ताकि दुर्घटना को कम किया जा सके। आज इसी कड़ी में ब्रह्मदेव चौक, सिनेमा रोड, सब्जी मंडी, आजाद चौक पर अधिक से अधिक रिफ्लेक्टर चिपकाए गए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि आप यातायात के नियमों का पालन करें धुंध के मौसम को देखते हुए गाड़ी धीरे चलाएं और माननीय उपायुक्त महोदय व एसडीएम साहब के निर्देशों का पालन करें।

हमारी मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम सदस्य शहर में, गांवों में, सार्वजनिक जगहों पर व मोटर गाड़ियों पर दोपहिया वाहन पर निरंतर रिफ्लेक्टर लगा रही है आप भी जिला प्रशासन का सहयोग करें इसमें लापरवाही ना बरतें। इस अवसर पर मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य हरीश रोहिल्ला, प्रवक्ता दिनेश शर्मा, निखिल भारद्वाज आदि का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

ये भी पढ़ें :गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook