एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

0
216
SDM listened to the problems of citizens
SDM listened to the problems of citizens
  • जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है – एसडीएम हर्षित कुमार
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। एसडीएम आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।

आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने आज कुल 37 समस्याएं एसडीएम के समक्ष सुनवाई के लिए रखी।इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर कार्य का फॉलोअप करना चाहिए।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके बिजली विभाग से एसडीओ ललित मोहन, सुपरीटेंडेंट सुरेश पूनिया, एसईपीओ कृष्ण पाल, एसईपीओ प्रवीण, समाज कल्याण विभाग के सहायक सुनील गुप्ता, खाद्य आपूर्ति विभाग से सुधा, श्रम विभाग से सुरेंद्र, परिवार लिपिक रामपाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  Legally News : मतदान के दौरान पेपर ऑडिट ट्रेल शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, मत सही प्रत्याशी को गया यह जानना मौलिक अधिकार

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook