नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। एसडीएम आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
कुल 17 समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी
आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने आज कुल 17 समस्याएं एसडीएम के समक्ष सुनवाई के लिए रखी।इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर कार्य का फॉलोअप करना चाहिए।
इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके डिप्टी सुप्रिटेंडेंट सुरेश पूनिया, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, समाज कल्याण विभाग के सहायक सुनील गुप्ता, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा
यह भी पढ़ें –जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी
यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी
यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल