• गांव मंझेडी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
  • एसडीएम कृष्ण कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

Aaj Samaj (आज समाज), SDM Krishna Kumar, मनोज वर्मा, कैथल : गुहला-चीका (कैथल)। एसडीएम कृष्ण कुमार ने गांव मंझेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकते करते हुए कहा कि पात्र वंचित व्यक्तियों को सरकारी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बनकर विकसित भारत संकल्प यात्राएं लोगों के बीच में पहुंच रही हैं। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं।

लोगों को शपथ दिलवाते हुए

उन्होंने कहा कि सरकार जनता के घरद्वार पर पहुंचकर उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रही है और पात्र वंचितों की पहचान कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। सरकार का उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा जनहित के के लिए क्रियान्वित की गई योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में आने वाली शिकायतों की सुनवाई भी मौके पर की जाती है। विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी व लाभ दिया जा रहा है। उज्ज्वला योजना, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, नैनो उर्वक का उपयोग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हर घर जल, जल जीवन मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में आमजन मानस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद गांव सिहाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची।

इस अवसर पर बीडीपीओ राजबीर सिंह, रीना रानी, गुरमीत सिंह कोड़ा, गुरनाम सिंह, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, मीना रानी, गुरदीप सिंह, जगदीश सिंह, प्रदीप सिंह, हरभजन, सुखविंदर सिंह, हरदीप सिंह, इंद्रजीत मदन, भजन कौर, रमेश लाल, देशराज, मेजर सिंह ,सुखदेव, पम्मी देवी, गुरविंदर कोर, करमजीत कौर, महेंद्र राम, सुरेंद्र सिंह, मक्खन राम, आत्माराम, अंग्रेज, कर्म सिंह, लखविंदर सिंह, अमन कुमार, गुरुविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Punjabi Welfare Sabha : पंजाबी वेलफेयर सभा का पंजाबी परिवार मिलन समारोह 7 जनवरी को

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook