चैहल, बिलासपुर:
एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बिलासपुर स्कूल के प्रांगण में आयोजित उपमण्डल स्तरीय 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड का किया निरीक्षण, मार्च पास्ट की सलामी ली।
माड़ल स्कूल बिलासपुर के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय 75 वां स्वतंत्राता दिवस समारोह आयोजित ध्वाजारोहण कर मार्चपास्ट का निरिक्षण किया। समारोह में सविल कोर्अ बिलासपुर से मजिस्ट्रेट हरीष सब्बरवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहें। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडलाधीश जसपाल सिंह गिल ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस महान और गौरवमयी दिवस को मनाने हेतु आज हम सब यहां इक्ट्ठे हुए हैं। आज का दिन हमारे राष्ट्र के इतिहास का वह गौरवपूर्ण दिन है, जिस दिन हमनें एक लम्बे संघर्ष के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता सुभाष चन्द्र बोस, लाला लाजपतराय, मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे महान नेताओं तथा अनेकों स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा आजादी के लिये किये गये लम्बे संघर्ष के बाद भारत आज ही के दिन यानि 15 अगस्त,1947 को विश्व के मानचित्र पर एक स्वतन्त्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ था। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के नौजवान वीरों ने भी आजादी रूपी यज्ञ में अपने बलिदान की अनेकों आहूतियां दी और आजादी की लड़ाई में अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाई। आजादी की लड़ाई में जय जवान, जय किसान के नारे को हरियाणा वासियों ने साकार किया। इसीलिए हरियाणा के किसानों ने एक ओर जहां कुदाली से खेतों में सोना पैदा किया तो दूसरी ओर यहां के वीर जवानों ने सदा ही रणक्षेत्र में दुनाली से वीरता के जौहर दिखाये। एस.डी.एम जसपाल सिंह गिल ने स्वतंत्रता दिवस पर खंड के गांव रामगड़ माजरा के शहीद राकी के पिता प्रीतपाल को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों एवं समाज सेवी संस्थाओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों से रंगारंग देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएं। वही हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शानदार मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर तहसीलदार चेतना चौधरी, तरुण सहोता, नायब तहसीलदार अरविंद चौधरी व भारत भूषण, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार व बलराम गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी परमजीत गर्ग, बिलासपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह, एस.डी.ओ सुनील कुमार,एस.एम.ओ डा.शमा परवीन,सुभाष गॉड, मंडल प्रधान चंद्रमोहन कटारिया, जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, विपिन सिंगला, दाता राम, अनिल सैनी,नम्बरदार जिला प्रधान राहुल राणा, संजीव सैनी,दीपक छाबड़ा, नीलम पाव योगा, नमीता ओम योगा सेंटर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इनकों किया सम्मानित
उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एस.डी.एम की तरफ से उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रस्तती पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही कोरोना काल व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने वाली समाज सेवी संस्थाओं व लोगों को भी सम्मानित किया गया।
श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, निस्वार्थ सेवा समिति, हर अांगन खुशिया संस्था, महार्षि वेद व्यास भवन समिति, राधा स्वामी सतसंग व्यास डेरा शाखा बिलासपुर, हरतौल के सरपंच महिन्द्र सिंह, नंबरदार राहुल राणा मलिकपुर बांगर, संजीव नंबरदार छछरौली, तुंबी के नंबरदार बिंदर, एस.एम.ओ डा. शमा परवीन, स्काऊट टीम बिलासपुर माडल स्कूल, डी.पी सतेन्द्र सिंह गिल, एस.एच.ओ बलबीर सिंह बिलासपुर, समाज सेवी पंकुश खुराना, मेघना, अंकुर गुप्ता मार्किट कमेटी कार्यलय, पंचायत अधिकारी विजयंत नेहरा, मा. सुभाष गौड सहित उपमंडल के विभिन्न स्कूलों के मंघावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।