एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

0
214
SDM inspected the opportunity of e-Girdawari of the crop
SDM inspected the opportunity of e-Girdawari of the crop

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने आज खंड महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही व कुक्शी में हलका गिरदावर व राजस्व पटवारियों द्वारा किसानों की फसल पाले के कारण खराब होने पर सरकार की हिदायत अनुसार की जा रही ई-गिरदावरी का मौका निरीक्षण किया।

इस सप्ताह ही करें ई-गिरदावरी का कार्य पूरा : एसडीएम

एसडीएम हर्षित कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले सप्ताह से फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। इसलिए इस सप्ताह के अंदर ई-गिरदावरी की जाए ताकि रिपोर्ट समय पर उच्च अधिकारियों को भेजी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि ई-गिरदावरी में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो इसलिए सही सही ढंग से ई-गिरदावरी करें।

इस अवसर पर चौकीदार व गांव के किसान थे मौजूद

इस अवसर पर नायब तहसीलदार दयाचंद, ऑफिस कानूनगो नरेश सिंह, फील्ड कानूनगो राजेंद्र प्रसाद, दिनेश पटवारी, यादराम नंबरदार, राजेश कुमार नंबरदार, गोकल चंद सरपंच नांगल सिरोही, बीडीसी मेंबर वासुदेव, श्रीराम पंच, विक्रम पंच, बलवीर चौकीदार व गांव के किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी

यह भी पढ़ें –ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है अनिवार्य:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook